logo

DGP का निर्देश, मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि के साथ उचित व्यवहार करे पुलिस

10452news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कांग्रेस की महिला विधायकों की नाराजगी का असर अब दिखने लगा है। रविवार को इधर कांग्रेस की चार महिला विधायक अपनी नाराजगी को लेकर बैठक कर रहीं थींं, उधर डीजीपी नीरज सिन्हा ने राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर कहा है कि वे जनप्रतिनिधि के साथ उचित व्यवहार करें। 

क्या है डीजीपी के निर्देश में
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से जो निर्देश जारी हुआ है, उसमें राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को यह निर्देशित किया गया है कि वे मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व्यवहार करें। साथ ही उनके द्वारा किये गए अनुरोध पर त्वरित संज्ञान लें और जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाये गए मामलों पर यथाशीघ्र नियम संगत एवं विधि सम्मत कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। 

कांग्रेस की महिला विधायकों ने जताई थी नाराजगी
आपको बता दें कि एक के बाद एक कांग्रेस की महिला विधायकों पर दर्ज हो रहे मामले के विरोध में सभी ने नाराजगी जाहिर की थी। पहले महागामा विधायक दीपिका पांडेय पर मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद पर मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद रामगढ़ विधायक ने कोयला गाड़ी पुलिस द्वारा छोड़ने के बाद मामले को उठाया था।