logo

मानसून सत्र का हाल: कमंडल और डमरू के साथ विधानसभा पहुंचे देवघर विधायक नारायण दास, खूब नाचे

12559news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

मंगलवार को भी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का हंगामेदार आगाज हुआ। झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन देवघर से विधायक नारायण दास हाथ में कमंडल और डमरु लेकर विधानसभा पहुंचे। उनके गले में बेलपत्र की माला थी साथ ही माथे पर बड़ा सा तिलक लगाया हुआ था। वह लगातार भोलेनाथ का जयकारा लगाते और डमरू बजाते दिखे। 

बैद्यनाथ धाम खोलने की मांग
बता दें कि विधायक नारायण दास देवघर से आते हैं और वे झारखंड विधानसभा के पटल पर बाबा धाम को खोलने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द बाबा धाम सहित राज्यभर के तमाम मंदिरों को खोलने का आदेश देना चाहिए इससे कई लोग प्रभावित भी हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने बाबा के भक्तों की वेशभूषा धारण किया है।

बीजेपी विधायकों का भजन-कीर्तन
बता दें कि नारायणदास कल भजन कीर्तन के दौरान विधानसभा के सामने ही झूमने लगे थे। वे दोनों हाथ उठाकर ढोल और जंजीरे के धुन पर नृत्य कर रहे थे। आज भी अपनी वेशभूषा और हाथ में डमरू और कमंडल की वजह से मीडिया की सुर्खियों में हैं। बाबूलाल मरांडी भी गले में जय श्री राम का पट्टा लगाकर विधायकों के साथ बैठ गए हैं।