द फॉलोअप टीम, डेस्क:
डीयू एडमिशन 2021 (DU admission 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त को खत्म हो चुके हैं। यूजी एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) जल्द अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी करने वाली है। हालांकि सेंट स्टीफेंस कॉलेज बीए इकोनॉमिक्स के लिए फर्स्ट कट-ऑफ जारी कर चुका है। जो उम्मीदवार अन्य कॉलेजों और विषयों के लिए भी कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं, उनको बता दें कि लिस्ट 1 अक्टूबर तक जारी कर दिया जायेगा। छात्र यहां लिस्ट देख सकते हैं।
जानिए, कौन हैं डीयू के टॉप-20 कॉलेज
अगर आपने भी रजिस्टर किया है, तो एडमिशन से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट देखना आपके लिए जरूरी हो जाता है। ये आपको एडमिशन के लिए अपना कॉलेज चुनने में भी मदद करेगा। नीचे डीयू के टॉप 20 कॉलेजों की लिस्ट दी जा रही है। यह लिस्ट भारत सरकार द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 (NIRF Ranking 2021) के आधार पर तैयार की गई है।
ये हैं डीयू के टॉप 20 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस - एनआईआरएफ रैंक 1 (कॉलेजों की नेशनल रैंकिंग के अनुसार)
2. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन - रैंक 2
3. सेंट स्टीफेंस कॉलेज - रैंक 8
4. हिन्दू कॉलेज - रैंक 9
5. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स - रैंक 10
6. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज - रैंक 11
7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज - रैंक 12
8. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज - रैंक 13
9. हंसराज कॉलेज - रैंक 14
10. गार्गी कॉलेज - रैंक 16