logo

PHED विभाग के सचिव ना कॉल उठाते है, ना जाने पर खड़े होते हैं: दीपिका पांडे

16343news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधानसभा सत्र में स्पीकर के सामने पेयजल आपूर्ति विभाग के सचिव की शिकायत लगाई है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति विभाग के सचिव महिला विधायक का सम्मान नहीं करते हैं।  चैंबर में जाने पर न ही वे खड़े होते हैं और न ही फोन रिसीव करते हैं। 

फोन रिसीव नहीं करते हैं विभागीय सचिव
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि फोन मिस हो जाने पर कम से कम कॉल बैक भी करना चाहिए लेकिन वह भी ये नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य विभाग के सेक्रेटरी से अगर फोन मिस हो जाता हैं तो वे कॉल बैक करते हैं या फोन नहीं उठा पाने का कारण बताते हैं लेकिन PHED विभाग के सचिव कभी जवाब देना जरूरी नहीं समझा। 

2024 तक हर घर को नल से शुद्ध जल
दीपिका पांडेय सिंह ने सरकार से अपने जिले में नल से जल नहीं जाने का मुद्दा उठाया था। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि सरकार इसी लक्ष्य से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार 10 लाख घरों तक जल का संयोजन करने में सफल हुई है। 2024 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचा दिया जाएगा है।