द फॉलोअप टीम, रांची:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने दिवंगत रूपा तिर्की को बहन समान मानते हुए उसे न्याय दिलाने की बात कही थी। दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की होनहार बेटी अब इस दुनिया मे नहीं है, परंतु उनकी परिजन उसे न्याय दिलाने के लिये सरकार से एक ही अनुरोध कर रहे हैं। परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनके परिजनों के साथ जनजाति समाज के कई संगठन भी लगातार यही मांग कर रहे।
रिश्ते का फर्ज निभाएं
भाजपा भी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में रूपा तिर्की के परिजनों की मांग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिश्ते का फर्ज निभाना चाहिये और बिना विलंब किये रूपा तिर्की हत्या मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिये। अन्यथा सरकार की नीयत पर सवाल खड़े होते रहेंगे।
शुक्रवार को परिजनों से हुई थी मुलाकात
बता दें कि रूपा तिर्की की मां पद्मावती उरांव, पिता देवानंद तिर्की और विधायक बंधु तिर्की ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाक़ात की थी। उन्होंने कहा था किउन्हें आशंका है कि रूपा तिर्की ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है । उन्होंने इस मामले में अब तक की जांच से असंतुष्टि जताते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।