logo

मनाही के बाद भी हो रहा था कूप निर्माण! चाल धंसने से श्रमिक की मौत, पंद्रह घंटे बाद निकाला गया शव

9216news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा:

सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत अंतर्गत चुनीडीह गांव में चाल धसने से एक मजदूर मनरेगा कूप के अंदर दब गया था। भारी मात्रा में मिट्टी के अंदर दबने से उसकी मौत हो गई। मौत के कई घंटो तक शव कूप में ही दबा था। करीब 15 घंटे बाद मजदूर का शव बाहर निकाला पोकलेन की मदद से पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिट्टी में दबे मजदूर का शव निकाला और शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मनाही के बाद भी हो रहा था काम
तूफान यास को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 26 मई से जिले भर में मनरेगा कूप निर्माण कार्य रोक दिया था। बावजूद इसके सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से मोहम्मद कलाम के खेत में मनरेगा कूप का निर्माण कराया जा रहा था। उसी दौरान उसमें काम करने वाले मजदूर के ऊपर से मिट्टी की चाल धंस गई और वह दब गया। काफी मशक्कत के बाद 15 घंटे में शव को निकाला गया।