logo

लातेहार में फ्लिपकार्ट वेयर हाउस खोलने के लिए उद्योग विभाग के सचिव और निदेशक को डीसी ने लिखा पत्र

6387news.jpg
गोपी कुमार सिंह, लातेहार:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग एवं  व्यापार को बढ़ावा देने हेतु ई-कॉमर्स के क्षेत्र के बड़े ब्रांड फ्लिपकार्ट के साथ दिल्ली में एमओयू किया है। सरकार के सपनों को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य और जिले में रोजगार सृजन करने की सोच के साथ डीसी अबु इमरान ने फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस के लिए उद्योग विभाग के सचिव एवं निदेशक को  बालूमाथ एवं चंदवा में जमीन चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भेजा है। डीसी इससे भारी पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। इसके आलावा जिले के विकास का भी रास्ता साफ होगा। 

जमीन चिन्हित कर सरकार को भेजा प्रस्ताव
डीसीअबु इमरान की सार्थक पहल के कारण लातेहार जिला राज्य का पहला जिला है, जिसने  वेयर हाउस खोलने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया है। उद्योग विभाग के सचिव एवं निदेशक के पास प्रस्ताव भेजा है।

नक्सल उन्मूलन में भी होगा सहायक
जिले में फ्लिपकार्ट वेयरहाउस खोलने की  उपायुक्त अबु इमरान की पहल, सफल हो जाती है है तो निश्चित ही जिले में रोजगार सृजन होगा जो नक्सल उन्मूलन में सहायक होगा।