logo

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा बढ़ी महंगाई -भुवनेश्वर मेहता

16745news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है, जिसे रोकने में केंद्र की सरकार असफल रही। इधर, राज्य में भी भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। पूर्व की सरकार ने लैंड बैंक में जमीन डाल कर किसानों को धोखा दिया था। राज्य की हेमंत सरकार से लोगों ने आस लगा रखी थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक गैरमजरुआ जमीन रशीद चालू नहीं हुआ। राज्य में रसीद काटने एवं दाखिल खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है। जंगल की जमीन पर माफियाओं का कब्जा होता जा रहा है। उक्त बातें उन्होंने आज रांची स्थित सीपीआई राज्य कार्यालय में पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूरज पत सिंह ने की। जिसमें राज्य कार्यकारिणी व राज्य परिषद के साथी जीवलाल लाल महतो के निधन पर 1 मिनट का मौन रहकर शोक श्रद्धांजलि दी गई। 

बैठक में बैठक मेहता ने कहा कि पंचायत चुनाव लंबित पड़ा हुआ है। इसीलिए राज्य की जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन तेज करने की जरूरत है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे जनवरी माह में सभी प्रखंड कार्यालयों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 10 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में विशाल रैली की जाएगी। साथ ही फरवरी तक सभी शाखाओं का सम्मेलन, मार्च में अंचल सम्मेलन, अप्रैल माह में सभी जिलों के सांगठनिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। राज्य में बड़े पैमाने पर पार्टी सदस्यता भर्ती अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में राजेंद्र यादव, केडी सिंह, सूरज पत सिंह, रुचिर तिवारी ,मंजू गौतम, बाबूलाल झा, अजय कुमार सिंह, गुलाम जिलानी, महादेव राम, सुरेश ठाकुर, बनवारी साहू, लोकेश आनंद, सुजीत घोष, गणेश महतो, पंचानन महतो, पीके पांडे, शशि कुमार, स्वयंबर पासवान विष्णु कुमार , अब्दुल कलाम रसीदी ,अर्जुन यादव, पशुपति कॉल, शंभू महाली ,महादेव राम सहित कई लोग उपस्थित थे।