द फॉलोअप टीम, रांची:
सदन में व्यवस्था के तहत भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने सरकार पर विधानसभा नियमावली का उल्लंघन का आरोप लगाया। माले विधायक ने स्पीकर से पूछा कि क्या विधानसभा नियमावली सिर्फ विधायकों के लिए है? क्या सरकार इस नियमावली से ऊपर है।
तीन दिन पहले नहीं मिली बिल की कॉपी
दरअसल, विनोद सिंह सरकार की ओर से पेश किए गए झारखंड राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021 की कॉपी नियमावली के मुताबिक तीन दिन पहले विधायकों को उपलब्ध नहीं कराने से नाराज थे।
विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन
विधानसभा नियमावली के अनुसार सदन में लाये जाने वाले विधेयक की कॉपी विधायकों को 7 दिन पहले दिया जाता है। विशेष परिस्थितियों में कम से कम तीन दिन पहले देने का प्रावधान है। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को आखिरी दिन है।