द फॉलोअप टीम, लोहरदगा:
झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में भाकपा माओवादी बीते कई दिनों से लगातार पोस्ट बाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पोस्टर चिपकाकर संगठन में जुड़ने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। ताजा मामला लोहरदगा जिले के सेन्हा थानाक्षेत्र अंतर्गत झखरा और चमड़ू गांव है। माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर सनसनी मचा दी है।
पोस्टरबाजी से भय का माहौल
शनिवार देर रात लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत झखरा और चमड़ू गांव के आस पास बिजली के पोल, सरकारी भवन और लोगो के घर के बाहर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पीएलजीए वर्ष गांठ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की है। पोस्टर में जल जंगल का अधिकार, पूंजी वाद, दंडकारणीय में ड्रोन हमला और भारतीय सेना उतारने का विरोध, ब्राह्मण हिंदू और आरएसएस के खिलाफ पोस्टरबाजी की गई है। इस पोस्टरबाजी से भाकपा माओवादी अपना उपस्थिति दर्ज कराई है। पोस्टरबाजी की घटना से इलाके में भय का माहौल है।