logo

Most Wanted पांच लाख का इनामी नक्सली विमल आखिर पकड़ लिया गया

13809news.jpg

द फॉलोअप टीम, लातेहार:

लातेहार पुलिस ने आखिर पांच लाख के इनामी नक्सली विमल को धर दबोचा है। वह भाकपा माओवादी का सब जोरनल कमांडर है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उसकी गिरफ्तार मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। मडिया ब्रीफ में उन्‍होंने बताया कि सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमाण्डर छोटू खरवार, जोरनल कमाण्डर बलराम उरांव उर्फ बली जी, जोनल कमाण्ड नीरज सिंह खरवार, सब जोरनल कमाण्ड किशोर सिंह उर्फ बिमल सिंह उर्फ बिमल जी के दस्ते के कुछ सदस्य कुमणडीह, अंटीखेता, हुमामारा के जंगल में घूम रहे हैंं।  वो आगमी पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों एवं पुलिस को नुकसान पहुंचाना चाहते थे।

 

पहले भी जा चुका है जेल

टीम गठन कर जंगल मे छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भाग खड़ा हुआ। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम किशोर सिंह उर्फ विमल सिंह उर्फ विमल जी पिता स्वर्गीय गज्जू सिंह जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल गांव निवासी बताया। साथ ही उसने लातेहार जिला के विभिन्न थाना के कई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वह महुआडांड़ थाना के एक कांड में 2007 में जेल जा चुका है।

 

छापेमारी दल में थे शामिल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किशोर सिंह और विमल के ऊपर झारखंड सरकार ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है। इस छापेमारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पाण्डेय, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार,गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत अन्य पुलिस बल एवं सैट के जवान शामिल थे।