द फॉलोअप टीम, रांची:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कोयले सहित अन्य अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। पाठक ने अपने पत्र में लिखा है कि 2 महीने से लगातार कोयले का अवैध कारोबार हजारीबाग और रामगढ़ में किया जा रहा है। रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रक कोयला डिहरी और बनारस के मंडियों में भेजा जा रहा है। रात्रि में कई कारखानों में हाईवा डंपर एवं ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध कोयला डंप किया जा रहा है। घाटो थाना क्षेत्र के लेईयो, कुजू ,रामगढ़ के अरगड्डा हजारीबाग के गिद्दी, बड़कागांव, चरही, बिष्णुगढ़, चुरचू के क्षेत्र में अवैध कोयले की कारोबार चरम पर है, तो दूसरी तरफ गांजा, ब्राउन शुगर एवं अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार फैल रहा है।
पाठक ने पत्र में लिखा है कि दिखावे के रूप में पुलिस प्रशासन की ओर से छापेमारी की जाती है एवं नेताओं की तरह अखबारों में बयान बाजी कर लीपापोती किया जा रहा है ,जबकि रामगढ़ के कई जगहों पर अवैध माइंस में चार्ल्स धसने से घटनाएं घट चुकी है। जिस तरह से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है, इससे आम लोगों में भी आक्रोश है। साइकिल से कोयला ढोने वाले गरीबों को पुलिस लाठी मारकर साइकिल को तोड़ देती है, दिखावे के रूप में बंद कारखानों में छापेमारी की जाती है, लेकिन रात के अंधेरे में बड़े-बड़े गाड़ियों से कोयले का कारोबार हो रहा है। जिसमें कई बड़े माफिया और कई तरह के अपराधिक संगठन के लोग भी शामिल हैं।