logo

तीसरी लहर की आशंका को लेकर कोविड अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने का निर्देश

13281news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला में तैयारियों की समीक्षा जारी है, इसी क्रम में आज दिनांक 27 सितंबर को उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची दीपक दुबे, अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) रामवृक्ष महतो, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, निदेशक डीआरडीए सीमा सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार, डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो एवं डब्ल्यूएचओ कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अनूप उपस्थित थे।  उपायुक्त ने जिले के सभी कोविड अस्पतालों में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों को फंक्शनल करें। अस्पतालों में डॉक्टर्स, नर्सेस, पारामेडिकल स्टॉफ आदि की प्रतिनियुक्ति को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिये। लॉजिस्टिक्स और एंबुलेंस की आवश्यकता पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये। 

डीसी ने कोरोना संक्रमण के दौरान स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने को कहा। सिविल सर्जन को उन्होंने ओरिएंटेशन और ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त संबंधित वरीय पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली, उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को हर हाल में संस्थागत आइसोलेशन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कॉल सेंटर के लिए 24 घंटे मैन पावर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

 

बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की भी समीक्षा की गयी। जिले में टीकाकरण कार्य की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कहा कि आने वाले दिनों में पर्व-त्योहारों के बाद कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी की आशंका है, प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो। उपायुक्त ने पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरे डोज के लिए कॉल करने का निदेश दिया। जिन प्रखंडों में टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी है वहां बीडीओ के साथ उप विकास आयुक्त को बैठक कर कारण पता करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया ताकि टीकाकरण कार्य और तेज गति से हो सके।