logo

जंगली मशरूम खाकर फूल गया दंपत्ति का शरीर, हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती

8575news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा: 
जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के जामकुंडिया गांव में जंगली मशरूम खाने से दंपति गंभीर रूप से बीमार हो गया। तबीयत बिगड़ने बाद जिन्हें मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। छोटा जामकुंडिया गांव निवासी 33 वर्षीय रतु कुंहार और उसकी 27 वर्षीय पत्नी सुरु देवी को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होती देख चिकित्सकों ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। 

जंगली मशरूम खाकर बिगड़ी दंपत्ति की हालत
मामले के संबंध में पीड़ित रतु ने बताया कि बीते रविवार को वो जंगल से गहरे लाल रंग का छत्तु या मशरूम तोड़ कर लाया था। उसने और उसकी पत्नी ने मशरूम को खाया।  खाने के दस मिनट बाद ही दोनों का शरीर फूलने लगा और शरीर के ज़ोरों का दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उसे काफी उल्टियां होने लगीं और दोनों अचेत हो गए। लगभग तीन घंटे बाद रात दस बजे रतु को जब होश आया तो उसने मामले की जानकारी अपने भतीजे को दी। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से उसे और उसकी पत्नी को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज जारी है।