logo

पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का एलान

3745news.jpg
कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे भारत के लिए 2 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है। देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राय रन चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा एलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।



कुछ ही देर में ट्वीट कर दी सफाई 
बयान देने के कुछ ही देर बाद अब ट्वीट कर सफाई दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने अब सिर्फ देश के तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें.......

सवाल के जवाब में कहा दिल्ली ही नहीं पूरे देश में मुफ्त वैक्सीन मिलेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा।