logo

सीएम ने माना सीएनटी-एसपीटी विरुद्ध बड़े स्तर पर हुआ है जमीन का हस्तांतरण, कहा - विधानसभा की विशेष कमिटी करेगी जांच

12600news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माना कि सीएनटी-एसपीटी के धारा 49 के तहत नियमों का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर जमीन हस्तांतरण हुआ है। राज्य में इसकी क्या स्थिति है, इसका सही आकलन होना चाहिए। सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच विधानसभा की विशेष कमिटी करेगी। दरअसल लोबिन हेम्ब्रम ने पूछा था कि क्या सीएनटी-एसपीटी के धारा 49 के तहत नियमविरुद्ध जो जमीन का हस्तांतरण हुआ है, वह जमीन रैयतों को वापस मिलेगी या नहीं।

आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी को हस्तांतरित कैसे
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी को हस्तांतरित नहीं हो सकती। सीएनटी-एसपीटी के धारा 49 के तहत ऐसी व्यवस्था है। बावजूद इसके भारी संख्या में आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी को कैसे हस्तांतरित की गयी। बता दें कि राज्य में सीएनटी एसपीटी का मुद्दा रह रह कर उठता रहता है।