द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के आसार है। गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बुधवार की सुबह से हलकी धूप खिली है लेकिन पूरे हफ्ते बादल छाए रहने के आसार है। शहर में गर्मी पड़ रही है लेकिन हवा के कारण मौसम सुहावना है। पिछले 24 घंटे में शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस। हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 76 फीसद व न्यूनतम 68 फीसदी दर हुई।
बारिश की वजह से डायरिया भी
बारिश के कारण डायरिया भी फैलना शुरू हो गया है। इसलिए सावधान रहने की जरुरत हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के कारण पानी की स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। पानी उबाल कर ही पीयें। खाने को खुले में न छोड़ें। हाथों को साफ रखें। बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें।
कई मौसमी बीमारियों का खतरा
डायरिया के अलावा कई और मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता है। लिहाजा अपने आसपास के परिवेश को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। मास्क का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शरीर में किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना देर किए चिकित्सक से संपर्क करें।