logo

सिर्फ मीडिया के लिए होती है सरकार गिराने की बात, मुझे कोई जानकारी नहीं - हेमंत सोरेन

14206news.jpg

द फॉलोअप टीम, बोकारो:  

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने बोकारो पहुंचे। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन से मीडिया ने झारखण्ड में सरकार गिराने की बात को लेकर जब सवाल पूछा तो उन्होंने मीडिया पर ही तंज कसते हुए कहा कि सरकार गिराने की बात सिर्फ मीडिया के लिए होती है( मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं। हालाँकि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह पूछा गया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक ही थाना में मामला दर्ज करवाए हैं तो हेमंत सोरेन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। घाटशिला से झामुमो के विधायक ने धुर्वा थाना में दर्ज करवाया था मामला झारखण्ड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर अबतक दो मामले दर्ज हो चुके हैं. एक मामला बेरमो से कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाया था जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

अभी हाल ही में घाटशिला से झामुमो के विधायक रामदास सोरेन ने रांची के ही धुर्वा थाना में मामला दर्ज करवाया था। थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में विधायक ने बताया था कि झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल ने उन्हें प्रलोभन दिया था. फ़िलहाल दोनों मामले की जाँच पुलिस कर रही है। एक मामले में जो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था पिछले दिनों पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल नहीं किये जाने पर सबको जमानत मिल गई थी।