logo

रामायण-महाभारत काल में भी हाशिये पर थे आदिवासी! सदन में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

6606news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
आदिवासी एकलव्य के वंशज हैं। रामायण और महाभारत के दौर में भी आदिवासियों को सम्मान नहीं मिला था। उस दौर में भी आदिवासी हाशिये पर थे। ये बातें सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। वो मंत्रिमंडल सचिवालय, गृह एवं कारा के अनुदान मांग पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब दे रहे थे। सीएम ने कहा कि जो लोग आदिवासी को हिन्दू बता रहे हैं, वे समाज शास्त्र का अध्ययन कर लें। अगर प्रकृति पूजक के तौर पर हमारी पहचान नहीं होती तो यहां जंगल भी नहीं होता।

बाबूलाल ने आदिवासियों को हिन्दू बता डाला
सीएम हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके एक नेता हैं जिन्होंने आदिवासियों को हिन्दू बता दिया। बाबूलाल मरांडी का नाम लिए बगैर कहा कि उनका ही एक बयान सोशल मीडिया पर घूम रहा है। वह आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की वकालत कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मुझे लगा कि उन्होंने फिर से पलटी मार दिया।