logo

सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आदेश 40 दिन में पूरा करे 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन, झारखंड में मात्र 35.5% लोगों को लगा है सेकेंड डोज

15913news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 20 जनवरी तक कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य 100% पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया है। जबकि अभी तक राज्य में 71 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज ही नहीं लगी है। इतना ही नहीं सेकेंड डोज की सीमा पूरी हो जाने के बाद भी अभी तक मात्र 35.5% लोगों ने इसे लगवाया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा सचिव अमिताभ कौशल, एनआरएचएम के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश घोलप, जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 

कोविड टीकाकरण कार्य में हर हाल में तेजी लायें
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को मद्देनजर रखते हुए हर स्तर पर अलर्ट रहें। कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट राज्य में पैर नही पसार सके इस निमित्त पूरी तैयारी रखें। राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन हो यह सुनिश्चित करें। कोविड वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाएं। कोरोना संक्रमण से बचने का कारगर उपाय सिर्फ और सिर्फ टीकाकरण ही है। जिन लोगों ने पहला डोज नहीं लिया है, उनका पहला डोज लगाएं तथा जिन लोगों को दूसरा डोज नहीं लगा है, वे ससमय दूसरा डोज लगा लें, यह हर हाल में सुनिश्चित करें। राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य सुनिश्चित हो यह राज्य सरकार का लक्ष्य है। 20 जनवरी 2022 तक शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य के लक्ष्य को पूरा करें। अधिकारी कोविड टीकाकरण कार्य में हर हाल में तेजी लाने का प्रयास करें। जिन राज्यों में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य हो चुके हैं, उन राज्यों के टीकाकरण मॉडल की जानकारी प्राप्त कर एक बेहतर कार्य योजना बनाएं।