द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची के एक एनजीओ में काम करने वाली जमशेदपुर की रहने वाली गरिमा टोपनो रविवार को खूंटी के पेरवाघाघ दोस्तों के साथ घूमने गई थी। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गई। खबर लिखे जाने तक गरिमा का कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने द फॉलोअप के पत्रकार सन्नी शारद के एक ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए खूंटी डीसी को गरिमा को खोजने की हर संभव कोशिश करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीसी ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकार सन्नी शारद के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए लिखा है 'खूंटी डीसी कृपया उक्त मामले की जांच कर बहन गरिमा की हर संभव खोज कराते हुए सूचित करें।' इधर मुख्यमंत्री के ट्वीट के कुछ ही देर बाद खूंटी डीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जवाब देते हुए लिखा है 'आदरणीय सर, आज ज़िले की पूरी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही परंतु चट्टानी इलाका तथा जलप्रपात में तेज बहाव होने के कारण गोताखोर शव को नहीं ढूँढ पाए। कल सुबह पुनः NDRF तथा ज़िला बल द्वारा प्रयास किया जाएगा। साथ में कारो नदी के निचली क्षेत्र में भी गोताखोर को लगाया जाएगा।'
यह भी पढ़ें
पेरवाघाघ जलप्रपात में गरिमा को बहा ले गया सैलाब, साथ घूमने गए दोस्त परेशान
देर शाम तक नहीं मिली पेरवाघाघ में बही गरिमा, कल सुबह से NDRF का सर्च अभियान
खूंटी डीसी ने पर्यटकों से की अपील
इधर घटना के बाद खूंटी डीसी ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है 'आज हमारी एक बहन जलप्रपात के तेज बहाव में बह गयी। बहुत दुःखद। परंतु सैलानियो से आग्रह है कि जलप्रपात तथा चट्टानी क्षेत्र के पास पानी में ना जाएं। कई जगह चट्टान में खोह होने के कारण लोगों को पता नहीं होता और दुर्घटना होती है। कृपया पर्यटक मित्र की बात सुनें। नम्र निवेदन।'
सुबह से NDRF की टीम खोजेगी गरिमा को
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे से ही NDRF की टीम गरिमा को खोजने का काम करेगी। साथ ही स्थानीय गोताखोर और पुलिस की मदद से भी गरिमा को खोजने का प्रयास किया जाएगा।