logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिया निर्देश, अवध खनन पर हर हाल में लगाएं रोक

13403news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची;

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को खनन एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। समीक्षा बैठक में खनन एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल भी मौके पर मौजूद रहीं। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  विभाग के संबंधित अधिकारियों को सख्त आदेश दिया की प्रदेश में हर हाल में अवैध खनन पर लगाम लगे ताकि राज्य के राजस्व को नुकसान ना उठाना पड़े। खनन एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग सचिव पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया की राज्य में अवैध खनन पर लोक लगाने के लिए उपायुक्तों की अद्यक्षता में टास्क फॉर्स का गठन किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने लिया डीएमएफटी फंड का ब्योरा
खनन एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को डीएमएफटी फंड से विभिन्न योजनाओं के लिए इस्तेमाल में लाये गए खर्च का ब्यौरा भी दिया। विभागीय सचिव ने बताया कि डीएमएफटी फंड के तहत पिछले 6 सालों में कुल 7693 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई थी  जिसमें 3120 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं में खर्च किए गए हैं। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान डीएमएफटी फंड से भी रकम की निकासी हुए थी जिसके तहत प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे।

Trending Now