logo

WEATHER REPORT : रांची के मौसम में आया बदलाव, तेज हवा और बूंदाबांदी ने दी गर्मी से राहत!

7279news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
राजधानी रांची में झुलसा देने वाली गर्मी के बाद माैसम का मिजाज गुरुवार की दाेपहर के बाद बदला-बदला नज़र आया। आसमान में घने बादल छाए व तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई, जिससे कई दिनों की तपिश और प्रचंड गर्मी से थोड़ी रहत मिली। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार गुरुवार दाेपहर दाे बजे पारा 40 डिग्री पहुंच गया। हालाँकि शाम 4 बजे बािरश के बाद न्यूनतम तापमान (Minimum temprature) 27 डिग्री दर्ज किया गया।

बदलते मौसम में रखें खुद का ख्याल 
राजधानी रांची के मौसम में आये बदलाव के कारण गर्मी तो कम हुई है मगर ये हमारे लिए और बुरा साबित हो सकता है। डॉक्टरों की माने तो ऐसे मौसम में आये आचनक बदलाव का सर हमारे स्वास्थ में काफी असर पड़ सकता है। ऐसे मौसमी बदलाव से हमें खांसी, सर्दी और बुखार होने की सम्भावना बढ़ जाती है। कोरोना (Corona) के इस दौर में हमें थोड़ा बच कर चलना होगा। हमें गर्म जगह सीधे ऐ.सी में जाने से बचना चाइये, दिन में कम से कम एक बार गरम पानी का सेवन करना चाइये।