द फॉलोअप टीम, खूंटी:
खूंटी जिला से पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सदस्य की पहचान पौलुस टोपने के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ( BSF) और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान के दौरान ये कार्रवाई की। इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक कैडर खूंटी में छिपा है। मिली सूचना के आधार पर बीएसएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। छापेमारी की। छापेमारी के दरम्यान पीएलएफआई का मेंबर पकड़ा गया। पूछताछ में सदस्य की पहचान पौलुस टोपनो के रूप में हुई। पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मामले में कोई भी सूचना मिलती है तो आपको अपडेट किया जायेगा।