logo

BPSC ने जारी किया 67वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानिए! कब से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन

13168news.jpg

द फॉलोअप टीम, पटना:
 
हाल ही में झारखंड में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं JPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई है। तुरंत ही बिहार ने भी 67th BPSC परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दी। ऐसे में जो भी कैंडिडेट बिहार लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए ये एक बड़ी खबर है। बीपीएससी 67 वीं परीक्षा 2021 (BPSC 67th Exam 2021 notification) की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू होगी और 5 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने इस परीक्षा से संबंधित भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक साइट (bpsc.bih.nic.in) पर जारी किया है। कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं। 67th BPSC परीक्षा 2021 में बिहार आयोग द्वारा 555 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 555 पदों में बिहार प्रशासनिक सेवा में 88 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन की भी सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थी 5 नवंबर के बाद फॉर्म में हुए कोई भी गड़बड़ी को 15 नवंबर, 2021 तक एडिट कर सकते हैं। 

कैसे होगा नोटिफिकेशन डाउनलोड 
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाएं। फिर होमपेज पर बीपीएससी अधिसूचना के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। जहां आपको पूरा अधिसूचना का एक पीडीऍफ़ दिखेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैंडिडेट इन तारीखों को रखें याद 
बीपीएससी 67वीं अधिसूचना जारी होने की तारीख- 24 सितंबर, 2021
बीपीएससी आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख- 30 सितंबर, 2021
बीपीएससी के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2021
बीपीएससी 67वें आवेदन पत्र सुधारने की तिथि - 6 नवंबर - 15 नवंबर, 2021