द फॉलोअप टीम, पटना:
पटना के वार्ड नंबर 32 के पूर्वी राम कृष्णा नगर स्थित एनटीपीसी कॉलोनी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से दो दिन पहले हो गयी थी। व्यक्ति के साथ घर में केवल उसकी 8 साल की बेटी थी। बच्ची संक्रमित पिता के शव के साथ पूरे दो दिन रही। बच्ची को लग रहा था कि उसके पिता सोये हैं। बच्ची को पिता के मौत की जानकारी नहीं थी। दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था।
जांच के लिए लिया गया बच्ची का सैंपल
मामले की सूचना मिलते ही माले राज्य कमेटी सदस्य रणविजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई। शव को बाहर निकाला गया। अंतिम संस्कार के लिए घाट भेजा गया। माले विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि जब उनको जानकारी मिली तो वो यहां पहुंचे।
पता चला कि व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है और 2 दिन पहले ही कोरोना से उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी को मकान मालिक के पास ही रखा गया है और कोरोना जांच सैंपल लिया गया है।