द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
भारत के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक दोबारा दिखने लगा है। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह उनके निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया गया था। इसके बाद से ही ये वाकया सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा था। तमाम न्यूज वेबसाइट में भी उप-राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाये जाने की खबर सुर्खियां बनीं।
ये थी ब्लू टिक हटाए जाने की वजह
कई लोगों की ये राय थी कि बीते कुछ समय से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और भारत सरकार के बीच आईटी कानूनों को लेकर जो विवाद चल रहा है उसी बाबत ट्विटर की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। हालांकि ट्विटर इंडिया के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ट्विटर की ये पॉलिसी है कि यदि कोई अकाउंट लंबे समय तक एक्टिव ना रहा हो तो उसका ब्लू टिक अपने आप हट गया था। उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू जुलाई 2020 से ही ट्विटर पर एक्टिव नहीं हैं। यही वजह है कि उनके निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया था जिसे रिस्टोर कर दिया गया है।
ब्लू टिक हासिल करने की लगती है होड़
गौरतलब है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर प्लेटफॉर्म पर किसी अकाउंट पर लगा ब्लू टिक इस बात का प्रतीक होता है कि फलां अकाउंट वैरिफाइड है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए यूजर्स में होड़ लगी रहती है। लोगों को इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है।