द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर की पहाड़ियों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा एमआई-17 का जो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसका ब्लैक बॉक्स मिल गया है। सुबह तकरीबन 10 बजे ये जानकारी मिली कि वायु सेना के जांच दल को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। गौरतलब है कि ब्लैक बॉक्स की मदद से ये पता लगाया जा सकेगा कि आखिर हादसे के कुछ मिनट पहले क्या हुआ था। ब्लैक बॉक्स में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड होती है।
कुन्नूर की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु की कुन्नूर पहाड़ी में वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलिकॉप्टर सुल्लूर एयरबेस से वेलिंग्टन जा रहा था। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोग सवार थे। हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में केवल एक व्यक्ति की जान बची। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का फिलहाल वेलिंग्टन के आर्मी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
वायु सेना को गुरुवार को सुबह मिला ब्लैक बॉक्स
फिलहाल हेलिकॉप्टर हादसे की जांच जारी है। वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीके चौधरी के नेतृत्व में ये जांच जारी है। हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। उससे स्पष्ट हो जाने की संभावना है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। फिलहाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित बाकी मृत जवानों का शव दिल्ली लाया जा रहा है जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। पार्थिव शरीरों को फिलहाल वेलिंग्टन से दिल्ली लाने की तैयारी है।
वेलिंग्टन में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सीडीएस
गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में छात्रों को संबोधित करना था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिपिन रावत पत्नी मधुलिका और सुरक्षा स्टाफ के साथ तमिलनाडु के सुल्लूर पहुंचे। वहां उनके एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लैंड किया। वहां 10 मिनट रूका और फिर वेलिंग्टन के लिए रवाना हुआ। 10 किमी पहले हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।