द फॉलोअप टीम, रांची:
बीजेपी रांची महानगर जिला द्वारा राज्य में वैट में कमी लाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। रांची के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हेमंत सरकार से वैट घटाने की मांग का समर्थन किया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने डीजल पर 10 रुपये और पेट्रोल पर 5 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। बीजेपी का आरोप है कि कई राज्यों ने अपने यहां वैट घटाया लेकिन हेमंत सरकार ऐसा नहीं कर रही।
चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी का बयान
हस्ताक्षर अभियान के दौरान हरमू रोड स्थित दुलारी पेट्रोल पंप पहुंचे चंदनकियारी विधायक सह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल पर 10 एवं पेट्रोल की कीमत पर 5 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम किया। बावजूद इसके राज्य सरकार ने अभी तक वैट में कोई छूट न दी। कहा कि देश के वैसे राज्य जो एनडीए शासित है वहां की राज्य सरकारों ने अपने वैट को कम कर आम जनता को राहत पहुंचाया है। हेमंत सोरेन की सरकार इस ओर कोई पहल नहीं कर रही।