logo

भाजपा विधायक किशुन दास ने मनुस्मृति पुस्तक के साथ किया धरना, कहा सीएम को पढ़ना चाहिए

16310news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष को मनुवादी कह दिया था। उसके बाद से  सदन के अंदर और बाहर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। राजनीतिक गहमागहमी के बीच सत्र के चौथे दिन सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास ने मनुस्मृति लेकर धरना प्रदर्शन किया।


अध्धयन करें सीएम 
विधायक किशुन कुमार दास ने अपने अनोखे तरीके से मुख्यमंत्री के बयान का विरोध कियाष किशुन कुमार ने मनुस्मृति पुस्तक के साथ सदन के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि मैं मनुस्मृति की पुस्तक को मुख्यमंत्री को दूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि आप मनुस्मृति के इस पुस्तक को पढ़ें और अध्ययन करें। 


विशेषज्ञ से राय लें 
किशुन कुमार दास ने कहा कि अगर अध्ययन नहीं कर पाते हैं तो किसी विशेषज्ञ से इसका अध्ययन कराएं। आप इस तरह से किसी को मनुवाद या मनुस्मृति की विचारधारा का नहीं कह सकते हैं।