द फॉलोअप टीम, पटना:
पश्चिमी चंपारण जिला स्थित नरकटियागंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने इस्तीफा दे दिया। रश्मि वर्मा के इस कदम से लोग हैरान हैं। बिहार बीजेपी के लिए ये बड़े झटके के तौर पर लिया जा सकता है। रविवार को रश्मि वर्मा ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस्तीफा सौंपा।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रश्मि वर्मा ने निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। हालांकि, रश्मि वर्मा के इस्तीफे के पीछे असल वजह क्या है, फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बीजेपी विधायकों की संख्या अब 73 रह गई
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। अब जबकि रश्मि वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है तो यहां बीजेपी विधायकों की संख्या घटकर 73 हो गई है। गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंदन है। नवंबर-2020 से राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी की सरकार चल रही है।