द फॉलोअप टीम, रांची:
बजट सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही ने कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी पर अजीबो-गरीब आरोप लगाए। भानुप्रताप ने व्यवस्था के तहत विधानसभा स्पीकर से कहा कि इरफान अंसारी बजट सत्र के दौरान सदन में सिर्फ अल्पसंख्यक से जुड़े सवाल करते हैं। उर्दू शिक्षक, मदरसा और अल्पसंख्यक से जुड़ा हुआ ही इनका सवाल रहा है।
भानु ने कहा कि मेरी बातों से किन्हीं को परेशानी है तो इनके सारे प्रश्नों को देख लिया जाए। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को सदन का आखिरी दिन है। सदन का अधिकांश हिस्सा हंगामेदार रहा।
बाबा मंदिर से जुड़ा सवाल पूछ चुके हैं इरफान
भानुप्रताप शाही के इस सवाल पर विधानसभा स्पीकर ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। स्पीकर ने याद दिलाते हुए कहा कि बाबा मंदिर से जुड़ा हुआ सवाल विधायक इरफान अंसारी ने ही किया था।
इरफान ने पूछा था उर्दू शिक्षक से जुड़ा सवाल
सदन में ऐसी बातचीत तब शुरू हुई जब कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने उर्दू शिक्षक बहाली से जुड़े सवाल पूछे। उन्होंने सरकार से पूछा था कि विद्यालयों में सरकार कब तक उर्दू शिक्षक की नियुक्ति करा लेगी.