द फॉलोअप टीम, रांची:
भाजपा सिमडेगा मॉब लिंचिंग के खिलाफ राज्य में सबसे अधिक मुखर है। राज्यपाल रमेश बैस से आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज भवन में भेंट की। उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा थाना के बेसराजारा गाँव के दलित युवक संजू प्रधान को जिंदा जलाकर मारने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इस घटना की सीबीआई जाँच कराने, दोषियों को दंडित करने, परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ,राष्ट्रीय मंत्री और रांची की महापौर आशा लकड़ा, प्रदेश महामंत्री बालमुकुन्द सहाय और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमर कुमार बाउरी शामिल थे।
बता दें कि प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं। सिमडेगा मॉब लिंचिंग के खिलाफ सभी प्रखंड मुख्यालय में 11 जनवरी को भाजपा प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू ने दी है।