logo

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और रांची सांसद ने की, पत्रकार बैजनाथ पर हुए हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

12807news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए प्राणघातक हमले की कठोर निंदा की है। प्रकाश ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की।  साथ ही सरकार से मांग की की श्री महतो को हर जरूरी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए। कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नही है। दलित, आदिवासी, महिला, बहन बेटी, जज, वकील, पत्रकार, व्यवसायी सब मे भय व्याप्त है। राज्य की पुलिस केवल सरकार के इशारे पर काम करना ही अपनी जिम्मेवारी समझती है। जबकि आम आदमी की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिये।

सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इधर, गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ टीवी पत्रकार बैजनाथ महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि घटना के 2 दिन के बाद भी अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सरकारी स्तर पर उनके बेहतर इलाज का प्रबंध किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बैजनाथ महतो को एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली या अन्य किसी अत्याधुनिक अस्पताल में ले जाया जाए और उनका बेहतर उपचार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बैजनाथ महतो के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही बैजनाथ महतो का बेहतर इलाज हो सके, इस दिशा में मुख्यमंत्री को खुद संज्ञान लेना चाहिए।