logo

Bihar Corona Update: बिहार में भी पैर पसार रहा Covid, 3806 तक पहुंचे केस

7142news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना:
विधान सभा चुनाव से पहले बिहार कोराना से मानो कांप रहा था, लेकिन चुनाव आते ही वायरतल छू मंतर हो गया। अब देश के दूसरे हिस्से  की तरह फिर यहां भी पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 864 मामले मिले हैं। इसे मिलाकर कोरोना पीड़ितों की तादाद 3806 तक पहुंच गई है।

पटना में सबसे अधिक केस
सबसे अधिक केस राजधानी पटना में सामने आए हैं। समूचे जिले में 372 नये केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना के बाद 60 नये मरीज के साथ दूसरा नंबर जहानाबाद जिले का हैं।

बढ़ रहे हैं शहर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन
शहर के अमरनाथ मंदिर रोड, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, महात्मा गांधी नगर, चित्रगुप्त नगर, आरएन इंक्लेव कंकड़बाग, रोड नंबर तीन विजय नगर आदि इलाके कोराना प्रभावित हैं। शहरी इलाके में अबतक कंटेनमेंट जोनों की संख्‍या 50 से अधिक हो चुकी है। यहां सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। लोगों की कोरोना जांच करवाई जा रही है।