logo

घिसटते हुए पत्नी के इलाज के लिए भीख मांग रहा बुजुर्ग, सीएम के कहने पर डायरेक्टर से गए मिलने, गार्ड ने भगा दिया

5313news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
बालूमाथ मकैयाटांड़ के रहनेवाले भगन ठाकुर एक हाथ और पैर से दिव्यांग हैंं। अपनी पत्नी की बेहतर इलाज के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे हैंं। वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले थे। मुख्यमंत्री ने रिम्स चिकित्सा अधीक्षक और निदेशक से मिलने की बात कही थी। लेकिन भगन ठाकुर जब वहां जाता है, तो गार्ड उन्हें भगा देते हैं।  रिम्स के ऑर्थोपेडिक विभाग में उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है।  



धान कूटने के दौरान पत्नी का पैर मशीन में फंस गया था 
भगन की पत्नी का नाम राधा देवी है। वह 55 वर्षीय है। धान कूटने के दौरान मशीन में उनका कपड़ा फंस गया था और इस दौरान राधा का बायां पैर टूट गया।  पत्नी के बेहतर इलाज के लिए भगन भीख मांग कर पैसा जुटा रहे हैं। भगन ठाकुर के बेटे प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ड्रेसर का कहना है कि  मां के पैर काटने पड़ेंगे। इस बात से माँ डर जाती है। हम बहुत गरीब हैं और बेहतर इलाज की उम्मीद में रिम्स आये हैं।