द फॉलोअप टीम, रांची:
बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक हुई। जिसमें शुक्रवार से शुरू बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई। सत्ता पक्ष ने नियोजन नीति, अपराध, नौकरी समेत कई मुददों पर चर्चा की। साथ ही विपक्ष के हर निर्णय का करारा जवाब देने का निर्णय लिया। हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों से कहा विभाग से संबंधित सवालों का सटीक जवाब दें। हर सवाल करने वालों को ये सरकार संतुष्ट करेगी।
नेता प्रतिपक्ष के मुददे पर भी मिलेगा जवाब
अगर बीजेपी के विधायकों ने एक बार फिर से अगर सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर किया तो इसका भी जवाब सत्ता पक्ष के विधायकों ने तैयार कर लिया है। किसानों के प्रति इस सरकार का निर्णय को भी आगे बढ़ाने की बात रखी गई।
कैबिनेट की बैठक से सत्तापक्ष को और मिला बल
गुरूवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गये फैसले का सभी विधायकों ने स्वागत किया, साथ हीं मनरेगा मजदूरी की बढ़ोत्तरी के लिए सीएम को धन्यवाद दिया गया। शहीद झारखंड आंदोलनकारियों के परिवार को सीधी नियुक्ती देने के फैसले का भी सभी ने स्वागत किया।