logo

शिखर धवन अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित, BCCI ने लोकेश राहुल और बुमराह का भी नाम भेजा

10303news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क: 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम खेल मंत्रालय के पास भेजा है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि काफी गहन विचार-विमर्श के बाद इन खिलाड़ियों का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा गया है। तीनों ही टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। इनको अर्जुन अवॉर्ड मिलना अच्छी बात होगी। 

श्रीलंका के खिलाफ धवन को टीम की कमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस वक्त श्रीलंका में हैं। शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-ट्वेंटी मैचों की सीमित ओवर की सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित शिखर धवन के क्रिकेट करियर पर निगाह डाल लेते हैं। शिखर धवन टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी ट्वेंटी तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। 

एक नजर शिखर धवन के पूरे करियर पर
शिखर धवन ने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 54 पारियों में 2 हजार 315 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40.61 रहा वहीं स्ट्राइक रेट 66.95 रहा। शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 190 रन रहा है। एकदिवसीय क्रिकेट में शिखर धवन ने 142 मुकाबले खेले हैं। इसमें 139 पारियों में 45.28 की औसत और 93.9 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 5 हजार 977 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक और 32 अर्धशतक हैं। उनका उच्चतम स्कोर 143 रन है। टी ट्वेंटी क्रिकेट में शिखर धवन ने 64 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 63 पारियों में 27.88 की औसत और 127.42 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 673 रन बनाए हैं। टी ट्वेंटी में उच्चतम स्कोर 92 रन है।

लोकेश राहुल भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित
बीसीसीआई ने लोकेश राहुल को भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है। केएल राहुल के भी क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड्स पर निगाह डाल लेते हैं। केएल राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैचे खेले हैं। इसकी 60 पारियों में 34.59 की औसत और 54.46 की स्ट्राइक रेट से कुल 2006 रन बनाए हैं। लोकेश राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 199 रन है। राहुल ने 38 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसकी 37 पारियों में 48.68 की औसत और 89.29 की स्ट्राइक रेट से कुल 1509 रन बनाए हैं। टी ट्वेंटी मुकाबलों में 48 मैच की 45 पारियों में 39.92 की औसत औरर 142.19 की स्ट्राइक रेट से 1557 रन बनाए हैं। इसमें भी केएल राहुल के नाम 2 शतक और 12 अर्धशतक हैं। केएल राहुल फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह भी हैं अर्जुन अवॉर्ड के प्रबल दावेदार
अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी देख लेते हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 39 पारियों में कुल 83 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट है। एकदिवसीय क्रिकेट में 67 मैचों की 67 पारी में बुमराह ने 198 विकेट हासिल किया है। टी ट्वेंटी क्रिकेट की 99 मैचों की 99 पारियों में बुमराह ने 59 विकेट हासिल किया है। बुमराह इस वक्त इंग्लैंड में हैं जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अहम हिस्सा होंगे।