logo

रांची जिला बार एसोसिएशन ने पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले वकील की सदस्‍यता रद्द की

3881news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरानाकाल में सब कुछ वेब के माध्‍यम से होने से अदालती कामकाज भी प्रभावित हुआ है। वकीलों के सामने आर्थिक संकट के हालात हैं। वे लगातार कोर्ट के पहले की ही तरह सुचारू रूप से संचालन की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि रांची जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष अमर कुमार से मारपीट करने की शिकायत मिली है। एसोसिएशन और वकीलों ने इसकी निंदा की है। आरोप भी एक वकील पर ही लगा है।

आरोपी वकील के विरुद्ध पहले भी मिली शिकायत

एसोसिएशन की गुरुवार को अध्‍यक्ष शंभुप्रसाद अग्रवाल की अध्‍यक्षता में बैठक हुई। जिसमें 6 जनवरी को बार में ही प्रशासनिक संयुक्‍त सचिव पवन रंजन खत्री द्वारा एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष अमर कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला उठा। कहा गया कि उनका व्‍यवहार हमेशा से ही ठीक नहीं रहा है। उनके विरुद्ध पहले भी शिकायत मिली है।

आरोपी वकील की सदस्‍यता निरस्‍त करने का निर्णय

बैठक में आरोपी वकील की एसोसिएशन की सदस्‍यता तीन महीने के लिए निरस्‍त करने का निर्णय एक स्‍वर में लिया गया। इसकी सूचना स्‍टेट बार काउंसिल को भी दी जा रही है। संबंधित जानकारी एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने दी है।