logo

कभी कफन बांटती है तो कभी खून का सौदा करती है हेमंत सरकारः बाबूलाल मरांडी

15702news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब सरकारी ब्लड बैंक से भी खून लेने पर भी प्रति यूनिट 1050 रूपये वसूले जायेंगे। इस निर्णय के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मंत्री ने भी इस मामले में अपना बयान जारी कर दिया है। बाबूलाल ने कहा कि यह सरकार आम आदमी द्वारा दान दिए गए खून का कीमत वसूलने में लगी हुई है। यह सरकार आम लोगो को कफन बांटती है और खून का सौदा करती है। 

खून बेचकर खजाना भर रही सरकार 
राज्य सरकार हर चीज का सौदा करने में लगी हुई है और यहां के खान-खनिज को लुटवाने में लगे हुए है। उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों का मन नहीं भरा तो अब मरीजों से खून देने के नाम पर इसकी कीमत वसूल रही है। जबकि देश भर में मरीजो को खून निशुल्क मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक भी सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे है। कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने सरकार पर खून बेचकर खजाना भरने का आरोप तक लगा दिया है। बाबुलाल मरांडी ने इस फैसले को  अविलंब वापस लेने की मांग की है।