logo

प्रदर्शन! ऑटो चालकों ने नगर आयुक्त का जलाया पुतला, पार्किंग वसूली के नाम पर मारपीट करने का आरोप

7167news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद : 
जिले के ऑटो चालकों ने बीच बाजार नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) का पुतला जला कर प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों का कहना है कि बरटांड़ बस स्टैंड में नगर निगम के गुंडे पार्किंग वसूली को लेकर ऑटो चालकों के साथ मारपीट करते हैं। विरोध में ऑटो चालक, श्रमिक चौक से जुलूस निकाल कर बरटांड़ पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निगम के मनमानी और गुंडागर्दी के खिलाफ नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) का पुतला जलाया। इसके साथ ही बरवाअड्डा रूट की ऑटो हड़ताल पर रही। 

ये भी पढ़ें.....

क्या है पूरा मामला
मामले के संबंध में ऑटो चालकों ने बताया कि बरटांड़ बस स्टैंड के समीप एक ऑटो चालक को नगर निगम के एजेंट की ओर से जबरन टोकन दिए जाने के बाद तू-तू, मैं-मैं की घटना हुई थी। वहीं पीड़ित टेंपो चालक का आरोप है कि उसे नगर निगम (municipal Corporation) की ओर से संचालित पार्किंग के गुंडों ने टोकन के नाम पर बुरी तरह मारा-पीटा।