logo

दर्द से कराहते बच्चे को नहीं मिला एम्बुलेंस, परिजन ठेले पर लादकर ले गए हॉस्पिटल

8431news.jpg
द फॉलोअप टीम, घाटशिला:

बहरागोड़ा में अस्पताल की कुव्यवस्था का एक और उदाहरण देखने को मिला। दर्द से कराहते हुए बच्चे को अस्पताल एक एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं करा पाई। बच्चा आम के पेड़ से गिर गया था। उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाना बहुत ही जरूरी था। परिजन परेशान थे कि अस्पताल कैसे जायें। एंबुलेंस नही मिली थी। परिजनों ने ठेले में बच्चे को लिटाकर अस्पताल पहुंचाया। 

लौटते वक्त भी नहीं मिला एम्बुलेंस
कमाल की बात तो यह है कि मरीज को जब इलाज करवाकर घर आना था तब भी स्वास्थ्य कर्मियों ने इतनी लापरवाही दिखाई की बच्चे को वापस भी ठेले से ही जाना पड़ा। गांव में इस बात की काफी चर्चा है कि गरीबों के लिए आज भी कोई सुविधा नही है। आज भी गरीबों को अस्पताल जाने के लिए जुगाड़ का ही सहारा लेना होता है। अस्पताल में एक अदद एंबुलेंस का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

पेड़ से गिरकर चोटिल हुआ था बच्चा
बच्चा कुलडिहा गांव का रहने वाला है। उसकी पहचान 13 वर्षीय समय नामता के रूप में कई गयी है। वह आम के पेड़ से नीचे गिर गया था जिसमें उसका बायां पैर और बायां हाथ टूट गया। वह दर्द से छटपटाता रहा लेकिन उसे एक एम्बुलेंस तक नही मिल पाया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया।