logo

रांची के साथ अब धनबाद और जमशेदपुर में भी लगेगा स्मार्ट मीटर

4816news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
पहले सिर्फ रांची के ही बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिए जाने की बात हो रही थी। लेकिन अब झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की और से धनबाद और जमशेदपुर को भी स्मार्ट मीटर दिया जायेगा। जिलों में अलग-अलग योजनाओं के तहत स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। दोनों जिले यानी धनबाद और जमशेदपुर को मिलाकर तीन लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिये जायेंगे। जबकि रांची में तीन लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को यह मीटर मिलेगा। यह निर्णय जेबीवीएनएल ने लिया है। 

उपभोक्ताओं को नहीं देनी होगी किसी भी तरह की राशि 
जेबीवीएनएल के जीएम आइटी संजय सिंह ने जानकारी दी है कि रांची में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से स्मार्ट मीटर लगेंगे। जबकि धनबाद और जमशेदपुर में वार्षिक विकास योजना के तहत मीटर लगाए जायेंगे।  उपभोक्ताओं को इसके लिए किसी तरह की राशि बिजली बोर्ड को नहीं देनी पड़ेगी। दोनों टेंडर प्रक्रिया में वर्ल्ड बैंक की शर्तें लागू होगी ताकि स्मार्ट मीटर एक ही शर्त के आधार पर लगाये जायें। जीएम के अनुसार वर्ल्ड बैंक की अनुमति मिल जाए तो अप्रैल महीने से मीटर रिप्लेस होना शुरू हो जायेंगे। तीनों जिलों में लगने वाले मीटर प्रीपेड मीटर होंगे। बिजली उपभोक्ता जितना बिल देंगे उतना ही बिजली उपभोग कर सकेंगे।