logo

जातिगत जनगणना मामला: 26 सितंबर को झारखंड का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मिलेगा

13170news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 

जातिगत जनगणना मामले में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में 9 राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से आज दिल्‍ली में मिलने वाला था। अब मुलाकात कल 26 सितंबर को दिन के 4 बजे गृहमंत्री के सरकारी आवास पर होगी। मुलाकात में सरना कोड की भी बात होगी। बता दें कि पहले प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाला था। सीएम सचिवालय की ओर से उनसे समय भी मांगा गया था। झारखंड से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधान सभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में की भी थी। मौके पर सीएम ने कहा था कि जातिगत जनगणना और पिछड़ों के आरक्षण पर हमारी सरकार ने सकारात्मक कदम बढ़ाया है। 

 

प्रतिनिधि मंडल में 9 सदस्य होंगे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतिनिधि मंडल में 9 सदस्य शामिल होंगे। जो अलग-अलग राजनीतिक दल से होंगे। इनमें झामुमो, आजसू, कांग्रेस, भाजपा, राजद और वामदल के प्रतिनिधि शामिल हैं।