द फॉलोअप टीम, रांची:
अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा ने राज्य में पिछड़ों के लिए राष्ट्रीय मानक एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित कराने की मुहिम को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में आगामी 21 दिसंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग महासभा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के नाम प्रेषित स्मार-पत्र को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल तक पहुंचाएंगे।
पिछड़ा वर्ग महासभा स्मार-पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से निम्नलिखित मांग करेगी-
कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित-
कार्यक्रम में अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के सभी प्रदेश संयोजक, जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजदू रहेंगे। गौरतलब है कि आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने ये जानकारी दी।