logo

जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आजसू का उग्र प्रदर्शन

15312news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज आजसू पार्टी की राँची महानगर इकाई ने उग्र प्रदर्शन किया। हेमंत सरकार का पुतला दहन किया। जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम को संदेहास्पद बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। आजसू पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा ने कहा कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुँचे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज की जितनी भी निंदा की जाए कम है। शांतिपूर्ण रुप से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे निहत्थे अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से हुई पुलिस कार्रवाई से वर्तमान सरकार की संकुचित मानसिकता और युवाओं के प्रति सरकार की सोच का पता चलता है। जनसमस्याओं का समाधान करना ही सरकार का मूल दायित्व होता है, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने जनता की आवाज़ को ही दबाना शुरु कर दिया है। 

 

 

महानगर महिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि कल का दिन झारखण्ड के लिए काला दिन था। यह सरकार युवा विरोधी सरकार है। जेपीएससी अभ्यर्थियों की जायज मांगों को गम्भीरता से लेने के जगह यह सरकार उनकी आवाज़ को पुलिस और लाठी-डंडे के बल पर दबाना चाह रही है। प्रदर्शन में रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, महिला महानगर सीमा सिंह वरीय उपाध्यक्ष  बंटी यादव , सुनील यादव, महासचिव रमेश गुप्ता,  उपाध्यक्ष, बिरेंद्र प्रसाद, अमित वर्मा, जय श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, आदित्य सिन्हा, दीपक गुप्ता,शुभम चौधरी, पिंटू कुमार, सतेन्द्र कुमार, अभिषेक राज नायक, असरिता टोप्पो, सरिता कुमारी,ललिता देवी, नीरज वर्मा, ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, राहुल तिवारी, नितीश सिंह, अभिषेक शुक्ला, विक्की यादव, करुणा सुरीन, प्रभावती देवी, नेहा देवी, नेहा सिंह, पूनम यादव, सुनीता देवी, शाल्व कुमारी, नईमा, लक्ष्मी देवी,मीरा देवी आदि शामिल हुए।