logo

आखिर कहां गये सुधा डेयरी के टेक्नीशियन, जमीन खा गई या आसमान निगल गया

16636news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
तारगीर गांव निवासी सुधा डेयरी में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थापित सुजित कुमार पिछले 10 दिनों से लापता हैं। रांची के धुर्वा में सुधा डेयरी फार्म में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है। अपहरण की आशंका जताई जा रही है। स्वजन परेशान हैं। चिंता की बात यह है कि आखिर एक व्यक्ति अचानक ही कहां गायब हो गया है। 

22 दिसंबर से लापता हैं 
सुजित कुमार के भाई अजीत कुमार ने बताया कि बताया कि सुजित 22 दिसंबर की सुबह 09:40 बजे सुधा डेयरी फार्म में हाजिरी बनाने गए थे। तकरीबन एक घंटे बाद डेयरी फार्म में वह नहीं थे । और आज तक उनका कहीं अता-पता नहीं चल सका। लापता इंजीनियर की पत्नी सोनी देवी वह उसके दो पुत्र पीयूष और आयुष का रो-रो कर बुरा हाल है। 

रांची पुलिस जांच में जुटी है 
घरवालों को इस बात का डर है कि कहीं सुजित के साथ कोई अनहोनी ना हो गयी हो। गांव के लोग सुजित के सुरक्षित लौटने की दुआ कर रहे हैं। भाई ने बताया कि रांची के एसएसपी के द्वारा एसआइटी की चार टीम गठित की गई है। पुलिस मोबाइल काल डिटेल्स को निकाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि काल डिटेल्स से कुछ सुराग मिलेगा।