logo

कोरोना काल के बाद शुरू हो रहा है इन ट्रेनों का परिचालन, 7 सितंबर से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

12457news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना काल के कारण अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद है। स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेने वापस पटरी पर दौड़ने लगी है।  अब तक जो ट्रेनें नहीं खुली हैं उसके लिए पैसेंजर डिमांड कर रहे हैं। उनकी मांग है कि रेलगाड़ियों का परिचालन जल्दी ही शुरू किया जाये ताकि लोग सफर आसान हो सके। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने फिलहाल 3 रेलगाड़ियों के परिचालन की अनुमति दी है। उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों को इससे सहूलियत मिलेगी। 

यात्रियों को राहत
मिली जानकारी के मुताबिक आगामी सात सितंबर से आद्रा-बरकाकाना-आद्रा (68041/68042) मेमू पैसेंजर प्रतिदिन आद्रा से चलेगी। आद्रा से यह ट्रेन सुबह 4:55 में खुलेगी। इसके बाद पुरुलिया, झालदा, मुरी, रामगढ़ कैंट होते हुए सुबह 9:45 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। इन स्थानों पर रहने और यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 

हावड़ा-रांची-हावड़ा
गौरतलब है कि यात्रियों के लिए खुशखबरी है। हावड़ा-रांची-हावड़ा (08627/08628) सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सात सितंबर से यह ट्रेन रविवार, सोमवार और मंगलवार को हावड़ा से चलेगी।हावड़ा से दोपहर 12.50 बजे खुलेगी। खड़गपुर, आद्रा, बोकारो व मुरी होते हुए रात 10:15 बजे रांची पहुंचेगी और रांची से सुबह 05:40 बजे रवाना होगी। 

बोकारो स्टील सिटी ट्रेन 
सात सितंबर से बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर (58033/58034) अगले आदेश तक हर दिन चलेगी। ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से सुबह 09:10 में खुलेगी। यहां से राधागांव, पुंदाग, कोटशिला, झालदा, तुलीन, मुरी, सिल्ली, किता, जोन्हा, गंगाघाट, टाटीसिलवे और नामकुम होते हुए दोपहर 12:20 बजे रांची पहुंचेगी। फिर रांची से दोपहर 3:55 में खुले।