logo

रोजगार सेवक ले रहा था 10 हजार की घूस, एबीसी ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

8103news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू:

एसीबी की टीम ने छतरपुर प्रखंड में रिश्वत लेते हुए रोजगार सेवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 10 हजार रिश्वत ले रहा था। रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान छतरपुर प्रखंड के कचनपुर पंचायत में कार्यरत था। पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।  उससे पूछताछ की जा रही है।

शम्भू यादव की शिकायत पर हुई जांच
किसी योजना के लिए मुखिया और पंचायत सेवक ने हस्ताक्षर कर दिए थे लेकिन उस योजना की स्वीकृति देने के लिए अब्दुल रहमान 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। शंभू कुमार यादव ने एसीबी को इस मामले की शिकायत कर दी। एसीबी ने टीम गठित कर छतरपुर में छापेमारी की। घूस लेने के आरोप में रोजगार सेवक अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया।