logo

एसीबी ने दारोगा को कोयला व्यवसायी से 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

2832news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
गोविंदपुर थाना के प्रशिक्षु दरोगा मुनेश तिवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 50 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। एसीबी की टीम ने मुनेश तिवारी को धनबाद कार्यालय ले गई। मुनेश तिवारी पर कोयला व्यवसायी से केस खत्म करने के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग का आरोप है। 

क्या था ममला
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर के एक कोयला भट्‌ठे से पुलिस ने 20 दिनों पहले अवैध कोयले से लदा ट्रक पकड़ा था। इस केस में कोयला व्यवसायी गणेश पांडेय का नाम शामिल किया गया था। गणेश पांडेय के अनुसार, उनका उस कोयला भट्‌ठा से कोई लेना-देना नहीं हैं। केस से नाम हटाने के बदले मुनेश तिवारी फोन कर गणेश पांडेय से घूस की मांग कर रहे थे। गणेश पांडेय ने इसकी शिकायत एसीबी से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।